बिहार सरकार ने 11 आईएएस अधिकारियों को स्थानांतरित-पदस्थापित किया है। 2005 बैच के आईएएस अधिकारी अजय यादव को शिक्षा विभाग में सचिव बनाया गया है। जारी सूची में आईएएस अधिकारी दिनेश कुमार, अनिमेष कुमार पराशर, उदयन मिश्रा, पवन कुमार सिन्हा, श्याम बिहारी मीणा, राजेश कुमार, अहमद महमूद, विजय प्रकाश मीणा, योगेश कुमार सागर और अभय झा का नाम भी है।