जर्नल ऑफ ऑटिज़्म ऐंड डेवलपमेंटल डिसऑर्डर्स में छपी स्टडी के मुताबिक, बाहर खेलने के बजाय फोन पर ज़्यादा समय बिताने वाले बच्चों में डिप्रेशन की आशंका अधिक होती है। स्टडी के मुताबिक, फिज़िकल ऐक्टिविटी न करने वाले ऑटिज़्म से पीड़ित 69% बच्चों में हाईएंग्ज़ायटी देखने को मिली जबकि हफ्ते में एक बार फिज़िकल ऐक्टिविटी वालों में यह आंकड़ा 55% रहा।