आईटीसी के शेयरों में बुधवार को बिकवाली का तेज़ दबाव दिखा और बाज़ार खुलते ही बीएसई पर इसके शेयर 4.33% टूटकर ₹415.10 पर आ गए। यह गिरावट कंपनी के सबसे बड़े शेयरहोल्डर ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको (बीएटी) द्वारा अपनी 2.3% हिस्सेदारी बेचने की योजना बनाए जाने के बाद आई है और यह बिकवाली ₹11,300 करोड़ की ब्लॉक डील के ज़रिए होगी।