कोलंबिया विश्वविद्यालय के एक अध्ययन के अनुसार, बुज़ुर्गों की तुलना में युवाओं में अत्यधिक गर्मी से मरने की संभावना ज़्यादा होती है। बकौल अध्ययन, 1998-2019 तक मेक्सिको में गर्मी से संबंधित मौतों में से 75% मौतें 35 वर्ष से कम आयु के लोगों की हुईं। वहीं, ठंडी से होने वाली मौतों में 96% लोग 50 साल+ आयु वाले होते हैं।