वरंगल (तेलंगाना) में 12वीं पास याकरा गणेश नामक 26-वर्षीय युवक ने बच्चों को 'गुड टच, बैड टच' के बारे में सिखाने के लिए डॉल बनाई है। इस डॉल के प्राइवेट पार्ट्स छूने पर यह 'Don't touch' कहकर आवाज़ करती है और डॉल के अंदर हिंदी, इंग्लिश, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ व मलयालम समेत 7 भाषाओं में रिकॉर्डिंग फिट की गई है।