मैसूर (कर्नाटक) में 2021 में एक कपल को बेटा हुआ था और उसके नाम को लेकर उनके बीच इतना विवाद हुआ कि तलाक की नौबत आ गई। दरअसल, महिला बेटे को 'आदि' कहती थी जबकि उसका पति बेटे का नाम शनिदेव के नाम पर रखना चाहता था। अब कोर्ट ने बच्चे का नाम 'आर्यवर्धन' रखा और दंपति में सुलह करवाई।