बजाज फाइनेंस ने अपने स्टॉक स्प्लिट और बोनस इश्यू के लिए 16 जून रिकॉर्ड डेट तय की है। यानी जिस शेयरधारक के पास बजाज फाइनेंस के 100 शेयर हैं वह स्प्लिट होकर 200 हो जाएंगे और उनपर 800 बोनस शेयर मिलेंगे जिससे शेयरों की कुल मात्रा 1000 हो जाएगी। गौरतलब है, कंपनी ने 29 अप्रैल को इसकी घोषणा की थी।