Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
बजाज फाइनेंस ने किया बोनस शेयर देने का एलान, ₹56 का डिविडेंड भी देगी
short by रघुवर झा / on Tuesday, 29 April, 2025
बजाज फाइनेंस ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए। इसके साथ ही कंपनी ने 4:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने का भी एलान किया है। वहीं, कंपनी ने शेयरधारकों को ₹56 प्रति शेयर का डिविडेंड देने की घोषणा की है जिसमें ₹44 का फाइनल डिविडेंड और ₹12 का स्पेशल डिविडेंड शामिल है।