ओलंपिक मेडलिस्ट बजरंग पूनिया ने जंतर-मंतर पर विरोध-प्रदर्शन के दौरान कुश्ती कोच नरेश दहिया की छवि धूमिल करने के लिए उनसे बिना शर्त माफी मांगी है। बजरंग ने दहिया को बलात्कार का आरोपी बताया था जिसके बाद दहिया ने बजरंग पर मानहानि का मुकदमा किया था। कोर्ट ने बजरंग को समन जारी किया था और ज़मानत भी दे दी थी।