फरीदपुर (बरेली) में एक निर्माणाधीन मकान के शौचालय के खुले टैंक में गिरकर बच्चे की मौत हो गई। बतौर रिपोर्ट्स, बुधवार को मोहल्ला मिर्धान निवासी 3 वर्षीय मुनाज़िर जब काफी देर तक घर वापस नहीं लौटा तो खोजने पर उसका शव टैंक में उतराता मिला। परिवार ने मकान मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है।