बरेली में पशु चुराकर भाग रहे दो चोर पुल से कूदकर गंभीर रूप से घायल हो गए। बतौर रिपोर्ट्स, चोरों ने करौरा गांव से पशुओं को नशे का इंजेक्शन देकर चुराया लेकिन ग्रामीणों के शोर मचाने पर वे एक भैंस को जंगल में छोड़कर भाग गए। ग्रामीणों द्वारा घेरे जाने पर चोर हाईवे के ओवरब्रिज से कूद गए।