ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (बीईई) के मुताबिक, एसी का तापमान सिर्फ 1°C बढ़ाने से लगभग 6% बिजली बचाई जा सकती है। बकौल बीईई, आमतौर पर लोग एसी को 20-21°C पर सेट करते हैं जबकि आरामदायक तापमान 24-25°C होता है। बीईई का अनुमान है कि भारत में 50% लोग भी यह सलाह मानें तो प्रति वर्ष 10 बिलियन यूनिट बिजली बचेगी।