बिहार पुलिस ने बताया है कि नालंदा के बिहारशरीफ में रामनवमी के जुलूस के दौरान हुई हिंसा की साज़िश वॉट्सऐप पर रची गई थी। पुलिस के मुताबिक, त्योहार से पहले 456 लोगों का वॉट्सऐप ग्रुप ऐक्टिव था और उसके ज़रिए भड़काऊ मेसेज भेजे गए। बकौल पुलिस, हिंसा को लेकर 15 एफआईआर दर्ज की गई हैं और 140 गिरफ्तारियां हुई हैं।