बिहार के हाजीपुर में केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के काफिले पर इंजन ऑयल फेंके जाने के बाद उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से ज़ेड-प्लस सुरक्षा की मांग की है। पारस ने कहा कि राजनीतिक साज़िश के चलते उनके जीवन को खतरा है। गौरतलब है, चिराग पासवान से एलजेपी के नेतृत्व पर विवाद के बीच पारस केंद्रीय मंत्री बने थे।