बिहार सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए मंगलवार को पेश किए गए बजट में सर्वाधिक ₹52,639.03 करोड़ धनराशि शिक्षा विभाग के लिए आवंटित की गई है। वहीं, गृह विभाग के लिए ₹16,323.83 करोड़, स्वास्थ्य विभाग के लिए ₹14,932.09 करोड़, ग्रामीण विकास विभाग के लिए ₹14,296.71 करोड़ और ऊर्जा विभाग के लिए ₹11,422.68 करोड़ की धनराशि आवंटित की गई है।