Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
बीजेपी को वोट दिया तो न नौकरी मिलेगी और न छोकरी: जयंत चौधरी
short by ऋचा बाजपेयी / on Monday, 13 May, 2019
आरएलडी नेता जयंत चौधरी ने सोनभद्र (उत्तर प्रदेश) में एक रैली के दौरान जनता को संबोधित करते हुए कहा है कि अगर शादी करनी है तो बीजेपी को वोट न दें। जयंत ने कहा कि अगर बीजेपी को वोट दिया तो न नौकरी मिलेगी और न छोकरी। बतौर जयंत, बीजेपी का अहंकार चुनाव परिणामों के बाद चूर-चूर हो जाएगा।