बैंक ऑफ बड़ौदा के एमडी व सीईओ संजीव चड्ढा के मुताबिक, बैंक ने गो फर्स्ट को दिए कर्ज़ में से ₹500 करोड़ के कर्ज़ को बट्टे खाते में डालने का फैसला किया है। इसके अलावा भी बैंक ने एयरलाइन को कोलैटरल के बदले ₹1,000 करोड़ का कर्ज़ दे रखा है। एयरलाइन पर वित्तीय लेनदारों का ₹6,521 करोड़ बकाया है।