ऐक्ट्रेस शरवरी वाघ ने अपनी पहली फिल्म 'बंटी और बबली 2' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर कहा है, "हर फिल्म की अपनी किस्मत होती है...हम इसपर कुछ नहीं कर सकते...लेकिन मुझे अब भी...अपनी फिल्म पर बहुत गर्व है।" बकौल वाघ, "फिल्म की रिलीज़ के बाद से...जीवन अच्छा और अलग रहा है...मुझे सार्वजनिक रूप से पहचाना जाता है...जिसकी आदत नहीं थी।"