एमआई की कप्तानी विवाद को लेकर कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है कि हार्दिक पंड्या के नेतृत्व में खेलने से रोहित शर्मा छोटे नहीं होते हैं। उन्होंने कहा, "बौना फिर भी बौना है चाहे पर्वत के शिखर पर खड़ा हो...और देवता फिर देवता है चाहे कुएं की गहराई में खड़ा हो। लोहा तपता है फिर जाकर तलवार बनता है।"