अभिनेता ब्रैड पिट व अभिनेत्री एंजेलिना जोली की सबसे छोटी बेटी विविएन ने अपने नाम से 'पिट' सरनेम हटा लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विविएन को प्ले 'द आउटसाइडर्स' के प्लेबिल क्रेडिट्स में 'विविएन जोली' के रूप में सूचीबद्ध किया गया था। गौरतलब है कि उनकी बहन शायलो और ज़हरा ने भी अपने नाम से 'पिट' सरनेम हटाया था।