सोलर कंपनी वारी एनर्जीज़ के शेयर सोमवार को इंट्राडे के दौरान 5% से अधिक के उछाल के साथ ₹3,113.50 पर कारोबार कर रहे थे। कंपनी की अमेरिकी सहायक इकाई को 540 मेगावॉट के सोलर मॉड्यूल्स की सप्लाई के लिए ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर के तहत 2025 में 270 मेगावॉट के सोलर मॉड्यूल्स की सप्लाई की जानी है।