असम में रविवार को आए भूकंप के बीच एक अस्पताल के एनआईसीयू में तैनात 2 नर्सें भागने के बजाय नवजात बच्चों की देखरेख में डटी रहीं जिसका वीडियो वायरल हो गया है। भूकंप के झटके से अस्पताल की दीवारें और छत हिलने लगी थीं। यूज़र्स ने लिखा, "ये असली हीरो हैं जिन्होंने मुश्किल वक्त में इंसानियत-कर्तव्य की मिसाल पेश की।"