भोपाल (एमपी) के चर्चित 90 डिग्री वाले रेल ओवरब्रिज के बाद अब नागपुर (महाराष्ट्र) में बन रहा एक फ्लाइओवर चर्चा में है। दरअसल, इस फ्लाइओवर का कुछ हिस्सा एक मकान की बालकनी से होकर गुज़र रहा है जिसकी तस्वीर ऑनलाइन वायरल हो गई है। मकान के मालिक प्रवीण पत्रे ने कहा कि उन्हें इस निर्माण से कोई आपत्ति नहीं है।