पाकिस्तानी हवाई हमलों को नाकाम करने वाला एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम दुनिया के केवल चार देशों के पास मौजूद है। यह प्रणाली इसे बनाने वाले रूस के पास, चीन, भारत और तुर्किये के पास है। भारत ने 2018 में $5.4 बिलियन की लागत से 5 एस-400 प्रणालियां खरीदी थीं। एस-400 एकसाथ 80 टारगेट को भेदने की क्षमता रखता है।