Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
भारत की ऊर्जा क्षमता 10 वर्षों में 56% बढ़कर 305 गीगावाट से 476 गीगावाट हुई
short by रुखसार अंजुम / on Sunday, 22 June, 2025
सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत की कुल स्थापित ऊर्जा क्षमता 10-वर्षों में 56% बढ़कर 305 गीगावाट से 476 गीगावाट हो गई है। देश में बिजली उत्पादन 2015-16 में 1,168 बिलियन यूनिट (बीयू) से बढ़कर 2024-25 में अनुमानित 1,824 बीयू हो गया। वहीं, बिजली की कमी 2013-14 में 4.2% से घटकर 2024-25 में 0.1% पर आ गई।