बर्नस्टीन रिपोर्ट के मुताबिक, संपत्ति के मामले में भारत के टॉप 1% लोगों के पास अब $11.6 ट्रिलियन की संपत्ति है जिसमें से $2.7 ट्रिलियन के लिक्विड फाइनेंशियल असेट्स हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के अमीर लोग कैपिटल मार्केट में तेज़ी का फायदा उठा रहे हैं जिसके चलते वेल्थ मैनेजर्स की मांग भी बढ़ रही है।