चीन, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के विदेश मंत्रियों के बीच बीजिंग में हुई मुलाकात में अफगानिस्तान तक चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (सीपीईसी) का विस्तार करने को लेकर सहमति बनी है। तीनों देशों ने व्यापार, इन्फ्रास्ट्रक्चर और विकास को प्रोत्साहित करने पर भी चर्चा की। वहीं, सीपीईसी के पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) से गुज़रने के चलते भारत इसका विरोध करता रहा है।