पाकिस्तानी सांसद गौहर अली खान का एक वीडियो वायरल है जिसमें वह भारत सरकार की तारीफ कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "भारत ने 10,000 मेडिकल सीट्स का एलान किया...लेकिन पाकिस्तान ने हेल्थ बजट 54 बिलियन से कम करके 46 बिलियन कर दिया... भारत ने AI की रिसर्च के लिए ₹500 करोड़ रखे...जबकि पाकिस्तान के बजट में इसका ज़िक्र तक नहीं।"