सेना के एयर डिफेंस कमांड के डायरेक्टर जनरल लेफ्टिनेंट जनरल सुमेर इवान डी'कुन्हा ने एएनआई से कहा है कि भारत के पास पूरे पाकिस्तान से निपटने के लिए पर्याप्त हथियार हैं। उन्होंने कहा, "पूरा पाकिस्तान भारत की रेंज में है...जीएचक्यू (जनरल हेडक्वार्टर) रावलपिंडी से केपीके (खैबर पख्तूनख्वा) या जहां चाहें चले जाएं...वे सभी रेंज में हैं...उन्हें गहरा गड्ढा ढूंढना होगा।"