रिपोर्ट्स के अनुसार, शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में रूस ने भारत को आश्वासन दिया है कि वह एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम की बची हुई खेप 2026-27 तक सौंप देगा। भारत ने 2018 में रूस से ₹40,000 करोड़ में 5 एस-400 की डील की थी। गौरतलब है, एस-400 ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।