भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 13 दिसंबर को खत्म हुए सप्ताह में $1.98 बिलियन घटकर $652.87 बिलियन रह गया। आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी मुद्रा संपत्ति $3.04 बिलियन घटकर $562.57 बिलियन रह गई है। गौरतलब है कि सितंबर में देश का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर $704.88 बिलियन के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था।