Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
भारत का विदेशी मुद्रा भंडार $4.84 बिलियन बढ़कर $702 बिलियन पर पहुंचा
short by ऋषि राज / on Friday, 4 July, 2025
भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 27 जून को समाप्त हुए सप्ताह में $4.84 बिलियन बढ़कर $702.78 बिलियन हो गया। आरबीआई के अनुसार, विदेशी मुद्रा संपत्ति $5.75 बिलियन बढ़कर $594.82 बिलियन हो गई और स्वर्ण भंडार का मूल्य $1.23 बिलियन घटकर $84.5 बिलियन हो गया। पिछले सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार $1.02 बिलियन घटकर करीब $698 बिलियन हो गया था।
read more at भाषा