Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
भारत कैब सर्विस शुरू करने के लिए 8 सहकारी समितियों ने मिलाया हाथ, कब शुरू होगी सेवाएं?
short by Tanya Jha / on Monday, 4 August, 2025
भारत का सहकारी क्षेत्र इस साल के अंत तक 'भारत ब्रांड' के तहत कैब सर्विस शुरू करने के लिए तैयार है। इसकी शुरुआत के लिए एनसीडीसी व इफको समेत कुल 8 प्रमुख सहकारी समितियां एकसाथ आई हैं। इस कैब सर्विस को ₹300 करोड़ की अधिकृत पूंजी प्राप्त है और 4 राज्यों में 200 ड्राइवरों को इसमें शामिल किया गया है।