भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच सरकार ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के एक दावे को फर्ज़ी करार दिया है जिसमें वह कह रहा है कि भारत ने पंजाब (पाकिस्तान) में ननकाना साहिब पर हमला किया है। सरकार ने चेताया है कि सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए ऐसे वीडियोज़ व कंटेट बनाए जाते हैं।