Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
भारत ने 2024-25 में केवल 7 अंतरिक्ष मिशन किए लॉन्च, 30 तय किया गया था लक्ष्य
short by ऋषि राज / on Tuesday, 20 May, 2025
भारतीय स्पेस एजेंसी इन-स्पेस ने जनवरी 2024 से मार्च 2025 तक 30 अंतरिक्ष मिशन लॉन्च करने का लक्ष्य रखा था लेकिन अब तक सिर्फ 7 मिशन लॉन्च हो पाए हैं इनमें इसरो ने 5, एनएसआईएल ने 1 और एक निजी कंपनी ने लॉन्च किया है। वहीं, स्पेस-एक्स ने 2024 में 148 लॉन्च का लक्ष्य रखा और 134 लॉन्च पूरे किए।