जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव अटल डुल्लू ने पाकिस्तान द्वारा की गई गोलीबारी से प्रभावित एलओसी के पास रहने वाले लोगों से मंगलवार को मुलाकात की। उन्होंने कहा, "मैं बताना चाहता हूं कि जम्मू-कश्मीर में सीमा रेखा पर 9,500 बंकर हैं। बंकरों की मांग बढ़ रही है और अधिक बंकरों का निर्माण किया जाएगा। बंकरों की कोई कमी नहीं होगी।"