भारत ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान, भारत पर अपने हमलों को लेकर लगातार सोशल मीडिया पर गलत सूचना फैलाने की कोशिश कर रहा है। विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा, "झूठे दावों में...आदमपुर में भारतीय एस-400 सिस्टम, सूरतगढ़ व सिरसा एयरफील्ड्स और नगरोटा में ब्रह्मोस स्पेस को नष्ट करना आदि शामिल हैं...भारत इन झूठे दावों को खारिज करता है।"