सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में आम के उत्पादन में आंध्र प्रदेश सबसे आगे है जहां वित्त वर्ष 2022-23 में 4727.32 मीट्रिक टन (एमटी) आमों का उत्पादन हुआ। 2022-23 में आम के उत्पादन में दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश (4578.74 एमटी), तीसरे पर कर्नाटक (1717.43 एमटी), चौथे पर बिहार (1549.97 एमटी) और पांचवें स्थान पर तेलंगाना (979.85 एमटी) रहा।