भारत ने पाकिस्तानी उच्चायोग के एक अधिकारी को जासूसी करता हुआ पाए जाने के बाद उसे पर्सोना नॉन ग्राटा थमाया है। भारत ने आरोपी अधिकारी को 24 घंटे के अंदर देश छोड़ने को कहा है। 'पर्सोना नॉन ग्राटा' एक लैटिन वाक्य है जो किसी राजनयिक/विदेशी व्यक्ति को किसी देश में प्रवेश या रहने से मना करने का आदेश होता है।