फ्रांस की दसॉ एविएशन व भारत की टाटा ऐडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड ने राफेल के फ्यूज़लेज (विमान का मुख्य ढांचा) के निर्माण के लिए 4 प्रोडक्शन ट्रांसफर एग्रीमेंट्स पर हस्ताक्षर किए हैं। हैदराबाद में टाटा प्लांट स्थापित करेगी जहां राफेल के मुख्य संरचनात्मक हिस्सों का निर्माण होगा। यह पहली बार है जब विमान के फ्यूजलेज का निर्माण फ्रांस के बाहर होगा।