भारत की सबसे छोटी नदी का नाम अरवरी है जो अरावली (राजस्थान) की पहाड़ियों से निकलती है। अरवरी नदी की लंबाई 45 किलोमीटर है और यह 70-गांवों में बहती है। वहीं, भारत में बहने वाली सबसे लंबी नदी गंगा है और यह हिमालय पर्वत से 2,525 किलोमीटर उत्तरी भारत और बांग्लादेश से होते हुए बंगाल की खाड़ी में मिलती है।