तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट (केरल) पर खड़े ब्रिटिश रॉयल नेवी के अत्याधुनिक F-35 फाइटर जेट का लोग सोशल मीडिया पर मज़ाक उड़ा रहे हैं। एक यूज़र ने फाइटर जेट का फर्ज़ी आधार कार्ड शेयर कर लिखा, "F-35B नायर का आधार कार्ड।" ब्रिटेन के लड़ाकू विमान F-35 ने खराबी के कारण 14 जून को तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग की थी।