भारतीय चेस ग्रैंडमास्टर विदित गुजराती ने बुधवार को अपनी मंगेतर निधि कटारिया के साथ शादी कर ली। निधि पेशे से होम्योपैथिक डॉक्टर हैं और दोनों ने नवंबर 2024 में सगाई की थी। दोनों ने इंस्टाग्राम पर शादी का वीडियो शेयर किया है। विदित एफआईडीई की लाइव शतरंज रेटिंग में 25वें जबकि भारत में वह छठे स्थान पर हैं।