भारतीय नौसेना ने 'याचना नहीं, अब रण होगा' कविता के साथ अपने शक्ति प्रदर्शन का एक वीडियो X पर शेयर किया है। नौसेना ने वीडियो के साथ संस्कृत में लिखा, "परित्राणाय साधूनां, विनाशाय च दुष्कृताम् (धर्म के उद्धार और दुष्टों के नाश के लिए)।" इससे पहले भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत हमले का ताज़ा वीडियो शेयर किया था।