एक भारतीय परिवार ने अपना फर्नीचर व बुलेट को पंजाब से इंग्लैंड भेजने के लिए ₹4.5 लाख से अधिक खर्च कर डाले। एक वीडियो में कंटेनर से इंग्लैंड में सामान उतारे जाने का वीडियो वायरल हुआ जिसे एक टिक-टॉक यूज़र ने शेयर किया है। एक सोशल मीडिया यूज़र ने इसपर लिखा, "भाई अपने पहले घर को दूसरे घर ले आया।"