Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने तीसरे वनडे में इंग्लैंड को हराया, 2-1 से जीती सीरीज़
short by रुखसार अंजुम / on Wednesday, 23 July, 2025
भारतीय महिला टीम ने चेस्टर-ले-स्ट्रीट में खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे में इंग्लैंड को 13 रनों से हराकर 2-1 से सीरीज़ जीत ली है। भारतीय टीम ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के शतक (102) की बदौलत 318/5 का स्कोर बनाया। इसके जवाब में मेज़बान टीम नैट सिवर-ब्रंट (98) की पारी के बावजूद 305/10 रन ही बना सकी।