विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने रविवार को कहा कि भारत और चीन के बीच व्यापार घाटा काफी ज़्यादा है। उन्होंने आगे कहा, "इसे लेकर दोनों देशों के बीच कई स्तरों पर बातचीत चल रही है।" गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन के लिए चीन के दौरे पर हैं।