गंगटोक (सिक्किम) में मंगलवार को हुए भीषण भूस्खलन का एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया है। भूस्खलन के चलते
एनएचपीसी के तीस्ता स्टेज 5 बांध का पावर स्टेशन तबाह हो गया। यह स्टेशन 510 मेगावॉट का था व इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। हादसे के समय पावर स्टेशन खाली था।