प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा, "2014 में हमारे देश में गैस पाइपलाइन की लंबाई करीब 14,000 किलोमीटर थी जो अब बढ़कर 22,000 किलोमीटर से ज़्यादा हो गई है।" पीएम ने कहा, "अगले 4-5 वर्षों में भारत में गैस पाइपलाइन नेटवर्क 35,000 किलोमीटर तक पहुंच जाएगा।" बकौल पीएम, इस क्षेत्र में निवेश की अपार संभावनाएं बन रही हैं।