भारतीय मूल के बिज़नेसमैन सुनील चोपड़ा दूसरी बार 'लंदन बरो ऑफ साउथवार्क' के मेयर चुने गए हैं। वह इस पद पर बैठने वाले भारतीय मूल के पहले व्यक्ति हैं। वह 2014-15 में इसके मेयर व 2013-14 में इसके डिप्टी-मेयर रह चुके हैं। लेबर पार्टी ने चोपड़ा के नेतृत्व में लंदन ब्रिज और वेस्ट-बरमोंडसे सीट पर लिबरल डेमोक्रेट्स को हराया है।